If you are a resident of Rajasthan, then there is great news for you people. The Government of Rajasthan has started the E Mitra Portal, through which the purpose of providing many online services to the citizens of the state through a single window. is kept . Citizens of Rajasthan using E Mitra Portal All services provided under e-governance services such as Native, Caste Certificate, Birth Certificate, Ration Card, Bhamashah Card, Aadhar Card, Electricity Bill Payment, Water Bill Payment, Mobile And can avail services like television payment, etc., which will connect online and offline working offices in 33 districts of the state with the portal of online.
About eMitra
Committed to quick and convenient delivery of citizen services, Government of Rajasthan set up the e-Mitra platform of e-Governance way back in the year 2004.
Currently,Over 250 G2C and B2C services are being provided through this platform across all rural & urban areas in 33 districts of the State.
These services include utility bill payment, application & digitally signed certificate services, banking, tele-medicine, e-commerce services, etc and new services are being added to its fold regularly.
ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से E Mitra Portal क्या है, emitra portal login कैसे करें, ईमित्र पर दी जाने वाली सुविधाएं इत्यादि की जानकारी पूरे विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
अगर आप e Mitra Portal के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं ।
आज मैं आपको e Mitra से संबंधित सारी जानकारी दूंगा e Mitra से क्या किया जा सकता है ? और इसके तहत e Mitra registration कैसे की जाए e Mitra login कैसे करनी है ऐसी बातें भी मैं आपको बताने वाला हूं
ईमित्र /ई मित्र पोर्टल / eMitra /eMitra portal
- राजस्थान सरकार के द्वारा eMitra शासन पहल की शुरुआत की गई जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक खिड़की से नागरिकों को दिया जाता है ।
- सरकार के द्वारा eMitra Portal बनाने के पीछे का उद्देश्य सरकार का नागरिकों को सुविधा और पारदर्शिता देने का है ।
- eMitra एक ऐसा पोर्टल है जहां से राज्य के नागरिकों को “पीपीपी मॉडल” का उपयोग करके अनेकों सुविधाएं ऑनलाइन की दी जाती है ।
- eMitra के द्वारा नागरिकों को E Governance Service के अंतर्गत की सेवा दी जाती है ।
- जैसे कि मूलनिवासी ,जाति प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड ,भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड ,पानी बिल भुगतान ,बिजली बिल भुगतान, मोबाइल तथा टेलीविज़न इत्यादि का भुगतान करने की सुविधा ।
- राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों को फायदा उठाने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली eMitra Portal को विकसित किया है ।
ई मित्र की विशेषताएं /eMitra Portal Benefits
- eMitra शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकार के विभिन्न सेवाओं को एक छत के नीचे लाने से है ।
- यानी सरकार चाहती है कि उनके नागरिकों को अलग-अलग काम कराने के लिए अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े ।
- online eMitra के द्वारा ही बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते है ।
- eMitra की दूसरी बड़ी विशेषता यह है कि यह eMitra portal हमेशा काम करता रहता है,यानी नागरिक जब भी चाहे किसी सेवा का लाभ उठाना तो साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
- eMitra की सेवा लेने के लिए नागरिकों को अपना eMitra registration करना होता है और eMitra registration हो जाने के बाद उनके Registered email पर eMitra Login ID and Password भेजी जाती है ।
- नागरिक eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह । का लाभ तभी ले सकता है जब उनके पास eMitra Login id and password हो ।
क्या आप भी eMitra registration करना चाहते हैं ?
अगर आप का भी जवाब हां “है” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
Eligibility And Criteria For Emitra Online /ई-मित्र लेने के लिए आवश्यकता और पात्रता
- ➡ e Mitra registration केबल राजस्थान के लोगों के लिए ही शुरू की गई है , यानी ई मित्र का लाभ केवल राजस्थान के व्यक्ति ही ले सकते हैं ।
- ➡ eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
➡ इंटरनेट की जानकारी कंप्यूटर और कंप्यूटर संबंधित उपकरण । - ➡ eMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके । (अर्थात एक छोटा सा दुकान )
ई-मित्र लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज /Required Documents For E Mitra Registration
सबसे पहले एक बात ध्यान में रख लें कि eMitra और Sso दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं Sso की सुविधा भी eMitra के अंतर्गत ही दी जाती है ।
- ➡ आप एक राजस्थान के नागरिक होने चाहिए इसको सिद्ध करने के लिए राजस्थान का वोटर आईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड (कोई और अन्य पहचान पत्र भी जिससे यह साबित हो सके कि आप एक राजस्थान के नागरिक हैं ।)
- ➡ जन आधार कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है ।
नोट :- emitra registration करने के लिए आपको Sso registration करना होगा और Sso registration की प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने वाले हैं ।
Rajasthan single sign on | SSO ID Rajasthan registration process | emitra ID registration process
दोस्तों वैसे तो हमने आपको ई मित्र के लिए पात्रता और मापदंड की जानकारी दे दी है, यदि आप इन सभी पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तो फिर आप अपना SSO ID E Mitra ID बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । चलिए जान लेते हैं emitra registration process क्या है ?
eMitra Registration Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको E-Mitra Rajasthan की ऑफिशल वेबसाइट SSO Rajasthan पर जाना होगा ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको log in और registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यदि आपके पास पहले से SSO ID Username मौजूद है तो आप इसे login के ऑप्शन का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा नया आईडी बनाने के लिए आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Registration ↗️ क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप बहुत तरीके से SSO ID / E Mitra ID बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं , विकल्प निम्नलिखित हैं :-
- ⏩ Citizen
- ⏩ Udyog
- ⏩ Government Employee
SSO ID Citizen Registration Process /Emitra Citizen Id Registration Process
- ➡️ Citizen Registration करने के लिए आपको सिटीजन के विकल्प का चयन करना होगा, सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कुछ ऑप्शन आ जाएंगे । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇
- ⏩ ⏩ Jan Aadhar
- ⏩ ⏩ Bhamashah
- ⏩ ⏩ Google Account
- ➡️ यहां पर मौजूद विकल्प में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसका प्रयोग कर आप अपना eMitra Citizen Registration कर सकते हैं ।
- ➡️ उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके पास Janaadhaar मौजूद है , तो आपको यहां पर Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको अपना Janadhar ID or Enrollment ID दर्ज कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- ➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
SSO ID Udyog Registration Process /Emitra Udyog Id Registration Process
- ➡️ यहां पर आपको Udyog का चयन करना होगा , जैसे ही आप उद्योग का चयन करेंगे आपके सामने दो विकल्प Udyog Aadhar , BRN का ऑप्शन दिख जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- अब इन दोनों विकल्प में से आपके पास जो भी मौजूद है उसका प्रयोग कर आप अपना Emitra SSO ID Registere कर सकते हैं ।
- ➡️ उदाहरण के लिए ईमित्र एसएसओ आईडी उद्योग आधार के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए आपको उद्योग आधार वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , उद्योग आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको अपना Udyog Aadhar Number and Mobile Number दर्ज करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- ➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
Rajasthan SSO ID Helpdesk /राजस्थान एकल लॉगइन (सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉगइन ) हेल्प डेस्क । |
यदि आपको Rajasthan SSO ID registration या SSO ID USE में कोई भी समस्या आ रही है तो आप SSO helpline number का उपयोग कर सकते हैं । SSO Rajasthan helpline number SSO Rajasthan help desk email |
sso emitra services list /ई मित्र सेवा सूची
- अगर eMitra सेवा की बात की जाए तो eMitra Portal के द्वारा लगभग सभी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है ।
- eMitra Portal के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को 300 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है ।
e Mitra portal service and rate list
यहां हम आपको ई मित्र के प्रमुख सेवाओं की जानकारी देने वाले हैं ।
ईमित्र की प्रमुख सेवाएं |
ध्यान रखें :- और भी बहुत सारी सेवाएं हैं जो ईमित्र के द्वारा दी जाती हैं । |
E Mitra Mobile App Download Step
- ➡️ सबसे पहले आप ईमित्रराजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , SSO EMITRA Rajashtan पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ Home Page पर सबसे ऊपर आपको Download App का एक सेक्शन देखने को मिलेगा , जैसा यहां नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- अब यहां पर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ई-मित्र ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर आईफोन में या फिर आप विंडोज फोन में से डाउनलोड करना चाहते हैं ।
- ➡️ मान लेते हैं आप अपने एंड्रॉयड फोन में ई मित्र एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको Android eMitra App Download के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Android eMitra App Download ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Google play store पर e Mitra Application खुलकर आ जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां आप इस ऐप को Install के बटन पर क्लिक कर अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे फिर आप इसे उपयोग कर पाएंगे ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Resultsalertac.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |